Akshaya Kripa Mitra Mandal
अक्षय कृपा मित्र मंडल एक परिचय
"अक्षय कृपा मिञ मंडल " ये नाम ही अपने आप मे पूर्ण परिचय है, इसका नामकरण श्री अखाराम जी दादो जी महाराज़ के नाम और भक्तजनों पर हुई कृपा से ज़ुडा हुआ है। यह एक विशुदॄ आध्यात्मिक संस्था है, जो निस्वार्थ सेवा भाव, कर्तव्य बोध, दायित्व र्निवाह, प्रभु भक्ति, प्राणी माञ के कल्याण की भावना और आत्मउत्थान के लिये बनाई गई है।
इसके निर्माण कि प्रेरणा हमे हमारे दादा जी स्व॰ श्री सीताराम जी आसोपा एवं दादी जी स्व॰ श्रीमती मीरादेवी आसोपा से मिली जो हमेशा से ही श्री संत शिरोमणी श्री अखारामजी दादो जी महाराज के परम भक्त रहे थे, उन्होने ही हमे दादो जी महाराज और उनके धाम के बारे मे बताया, उनके चमत्कारो के बारे मे बताया, उनकी भक्ति और शक्ति के बारे मे बताया ।
उनकी भावनायें हमेशा से हमें दादो जी महाराज की सेवा में अग्रसर होने के लिये प्रेरित करती थी, और करती रहेगी । उन्ही की प्ररेणा से हमने दादो जी श्री अखाराम जी महाराज की भक्ति और शक्ति को दुनिया तक पहुचाने के लिये दादो जी महाराज कि वेबसाईट (www.akshaykripa.com) का निर्माण किया ।
ये वेबसाईट सभी दादा भक्तों के लिये है, जिसका एकमात्र उदेश्य दादो जी महाराज की भक्ति और शक्ति को दुनिया तक पहुचाना है ।
इस वेबसाईट के माध्यम से सभी दादा भक्त एक दुसरे से जुड़े और दादो जी महाराज की ज्योत हमेशा जलाये रखे, सभी दादा भक्तों से हमारी ये ही विनती हे ।
जय दादा की
टीम
अक्षय कृपा मित्र मंडल
Pradeep Asopa
(M: 08130909944)
Pramod Asopa
(M: 09311482643)
Girish Asopa
(M: 09810972799)
Hitesh Asopa
(M: 09910660123)
Pankaj Asopa
(M: 09314993432)
Vijay Dadhich
(M: 09899559701)