जय श्री बालाजी । जय श्री दादोजी । "www.akshaykripa.com" वेबसाईट में दिखाये जाने वाले फोटो तथा विडियो एवं दादोजी श्री अखाराम जी के चमत्कारिक भक्ति, शक्ति और भावनात्मक उल्लेख उनके श्रध्दालुओं की आपबीती घटनाओ से सम्बन्धित है । हम किसी व्यक्ति तथा समुदाय की भावना को ठेस पहुँचाना नही चाहते है । हम सिर्फ दादोजी के भक्तों की आस्था और मान्यताओं को दिखा रहे है । इसमे हम किसी भी तरह का दावा नही करते है एवं किसी भी व्यक्ति तथा समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचे तो हम क्षमाप्रार्थी है ।
जय अक्षय हरजी सुत देवा। शीश नवायें, करते सेवा।।1।। जय मारुति सेवक सुखदायक। जय जय जय अंजनि सुत पायक।।2।।
आछौ लागेजी दादाजी थारो धाम,धोरे पर बण्यो शुभ सुन्दरम्।परसनेऊ म पीपल सारै, भला विराज्या आप।
धन थारी अंजना मार्इ ओ पवन सुत थे हर का साचा हो सिपाहीजद राजा रामचन्द्र लंका पधारे पत्थरों की पाल बन्धार्इर और म दोय अक्षर लिखिया सागर सिला तरार्इ
दधिमथी मोटी महामार्इ , महर कर गोठ नगर आर्इ।ग्वालो चरात है गार्इ , कहो तुम बोलो मत भार्इ।अभी मैं बाहर तो आऊं , लोक में संपत बपराऊँ।
** संत शिरोमणी श्री अखाराम जी दादोजी महाराज की भव्य मूर्ति की स्थापना परसनेऊ धाम में पौष बदी पंचमी , संवत 2036 , तारीख 8 दिसंबर 1979 के दिन हुयी थी । आने वाली 4 जनवरी 2021 को वहीँ पंचमी है । इसी कार्यक्रम में 3 जनवरी 2021 को श्री हनुमान सेवा समिति, परसनेउ धाम द्वारा आयोजित भव्य जागरण 9 बजे से श्री बालाजी दादोजी मंदिर , परसनेऊ धाम में होगा । सभी दादा भक्त अक्षयकृपा मित्र मंडल के फेसबुक पेज पर परसनेऊ धाम में लगने वाले भव्य जागरण और 4 जनवरी को परसनेउ धाम के लाइव दर्शन करके श्री बालाजी दादोजी का आशीर्वाद ले पायेंगे । ** आपको यह जानकर अति ख़ुशी होगी कि श्री बालाजी दादोजी के आशीर्वाद से हमे परसनेऊ धाम के लाइव दर्शन करते हुए सात वर्ष पुरे हो जाएंगे । इसी पंचमी के दिन आज से सात वर्ष पूर्व www.akshaykripa. com के मोबाइल एवं कंप्यूटर लिंक के द्वारा हम सभी भक्तो ने परसनेऊ धाम के लाइव दर्शन शुरू किये थे । ** आने वाली 3 जनवरी को रात्रि जागरण और 4 जनवरी को परसनेऊ धाम के लाइव दर्शन अक्षयकृपा मित्र मंडल के फेसबुक पेज के माध्यम से कर सकेंगे । ** इस लिंक को ज्यादा से ज्यादा भक्तो को शेयर भी करे । https://www.facebook.com/akshaykripamitramandal/?ti=as ** लाइव में किसी भी तकनीक समस्या के लिऐ आप इन नम्बरों पर फोन कर सकते है । मोबाइल न . 8130909944, 9311482643, 9810972799, 9910660123, 9314993432 । ** **
Latest News श्री दादाजी महाराज को वचन सिद्धि प्रदान की भभूति व कलवाणी रुपी औषध का वरदान गरीबो ,निशक्तो एवमं कमजोरो के दास गाँव मेँ 'अक्षय कृष्ण गौशाला ' 'दादा अक्षय विकलांग सेवा संस्थान परसनेऊ ' ठहरने के लिये धर्मशाला व जल आदि की उत्तम व्यवस्था
भक्त शिरोमणि श्री दादाजी अखारामजी महाराज परसनेऊ गांव के पास ही नाडिया (तालाब) के समीप कैर व कमुठोँ के पास श्री बालाजी महाराज की धुणी रमाते एवं गायेँ चरातेँ थे ।श्रीदादोजी महाराज को गाँव के नागरिक गुंगीया (भोला) कहकर पुकारते थे ।
सर्प आदि के जहर व भुतप्रेत आदि के प्रभाव से मुक्ति के लिये भभूति व कलवाणी रुपी औषध का वरदान दिया जिससे आज भी वहां भक्तोँ के दुःख क्षणभर मेँ कट जाते हैँ ।
श्री दादाजी महाराज के श्राद्ध के प्रसाद(लापसी) की ऐसी मान्यता हैँ की अगर जरा भी लापसी का प्रसाद खाने को मिल जाये तो 12 मास व्यक्ति रोगो से दुर रहता हैँ ।
श्री दादाजी महाराज के जन्म दिवस भादवा बदी पंचमी एवमं आसोज माह मेँ श्राद्ध (आसोज बदी पंचमी) पंचमी पर परसनेऊ धाम मेँ भव्य मेलोँ का आयोजन
अपनी अस्थियों का दान करने वाले एकमात्र ऋषि महर्षि दधीचि को माना जाता है। प्रतिवर्ष भादव सुदी अष्टमी को पूरे देश में उनके वंशज माने जाने वाले दाधीच उनकी जंयती धूमधाम से मनाते है।
Dec 2011, Jaipur
श्री दादाजी महाराज गायेँ चराते थे एवमं गरीबो ,निशक्तो एवमं कमजोरो के दास थे ।
Jan 2012, Barmer
सपरिवार सिद्धपीठ परसनेऊ धाम पधार कर अपनी मनोकामनाएँ पूर्ण करेँ व श्री दादाजी अखाराम जी महाराज द्वारा चलाई भक्ति की पावन धारा को आगे चलायेँ
March 2012, Chittorgarh
दधीचि ने कहा कि मै देवलोक की रक्षा के लिए क्या कर सकता हू देवताओ ने उन्हे ब्रहमा विष्णु व महेश की कही बाते बताई तथा उनकी अस्थियो का दान मांगा।
May 2012, Ajmer